गोंदिया. गोंदिया जिले में दिन-ब-दिन मवेशियों की तस्करी बढ़ती जा रही है. आए दिन पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. लेकिन तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच सालेकसा पुलिस ने गश्त के दौरान बूचड़खाने ले जाने के लिए बांध कर रखे व पैदल ले जा रहे 70 मवेशियों की जान बचाई. इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सालेकसा पुलिस 17 जुलाई को गश्त पर थी. इसी बीच जानकारी मिली कि गणपतटोला गांव के पास पैदल 36 मवेशियों को बूचड़खाने ले जाया जा रहा है. पुलिस ने छापा मार कर 1 लाख 20 हजार रु. कीमत के 36 मवेशियों की जान बचाई. आरोपी बालाघाट जिले के टिकमीटोला (रिसेवाड़ा) लांजी निवासी नुरखान उर्फ फुले सेट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. दूसरी कार्रवाई नानव्हा से दरबड़ा मार्ग पर स्थित जंगल परिसर में की गई. जहां 76 हजार रु. कीमत के 19 मवेशियों को बचाया गया. दरबड़ा निवासी आरोपी हीवराज नंदकिशोर तांडेकर (32) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. तिसरी कार्रवाई ग्राम नानव्हा से दरबड़ा जंगल परिसर में की गई. जहां 60 हजार रु. कीमत के 15 मवेशियों को बांध कर रखा गया था. चिचटोला (पिपरिया) निवासी आरोपी राजेंद्र प्रेमलाल मोहबे (45) के खिलाफ सालेकसा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मडामे के मार्गदर्शन पर पुलिस निरीक्षक भूषण वाईट, पुलिस उपनिरीक्षक अजय पाटिल, हवलदार बिसेन, पुलिस नायक निमजे, सिपाही परिहार, बंसोड ने की.
बूचड़खाने ले जा रहे 70 मवेशियों की बचाई जान
RELATED ARTICLES