13 गौवंश को छुड़ाकर स्वास्थ्य सुरक्षा व चारे-पानी हेतु गौशाला में भेजा..
गोंदिया। पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले द्वारा गठित विशेष पुलिस पथक निरंतर अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने छापामार कार्रवाई कर रही है। इसी कार्रवाई के तहत पथक ने गोपनीय सूचना के आधार पर एक बोलेरो पीकअप वाहन को पकड़कर उसमें कटाई हेतु कतलखाने ले जाये जा रहे 13 गौवंश को मुक्त करने का कार्य किया है।
ये छापा मार कार्रवाई 10 जनवरी 2023 को सालेकसा थाना क्षेत्र के कवडी चौक, साख़रीटोला में रात 1.45 बजे की गई। बोलेरों पिकअप वाहन क्र MH-35 K- 3252 में 13 गौंवश, जिसमें गाय, गोरे व बैल का समावेश था उसे निर्दयता से बिना चारे-पानी के ठूसकर भरा पाया गया।
इस कार्रवाई में पुलिस पथक टीम ने सभी 13 गौवंश को वाहन से मुक्त कर उनके स्वास्थ्य की दृष्टि से व चारे-पानी हेतु भंडारा जिले के लाखनी तहसील के ग्राम खैरी/पीपळगाव स्थित सुकृत गौशाला कल्याणकारी संस्था में भेजा गया।
टीम ने बोलेरो पिकअप किंमत 6 लाख एव 13 जानवर किंमत 65 हजार ऐसा कुल 6 लाख 65 हजार का मुद्देमाल जब्त कर आरोपी 1) निर्मित रतनसिंग चंदेल 32वर्ष निवासी योगी अरविंद नगर, वंजारी ले आऊट, आपेवडी. ता.जि- नागपुर 2) शेख नदीम शेख सुलतान 33 वर्ष रा. भाजिमंडी कोळसा टाल, ता. कामठी जि- नागपूर के विरुध्द सालेकसा पुलिस थाने में धारा 11(1) (ड) (ई) (ग) (फ) (ह) प्रा.नि.वा.का. 1960, सहकलम 5(अ),2, 9 महा. पशु. सं. अधि. 1995 अन्वये अपराध दर्ज किया गया।
उक्त कारवाई पुलिस अधीक्षक, निखिल पिंगळे, के आदेश पर अपर पोलीस अधीक्षक, अशोक बनकर के मार्गदर्शन में उपविभागीय पोलीस अधिकारी देवरी संकेत देवळेकर के के नेतृत्व में विशेष पथक के पुलिस कर्मी पो.हवा. सुजित हलमारे, पो.हवा. महेश मेहर, पो.ना. शैलेषकुमार निनावे, पो. शि. सन्नी चौरसिया, दया घरत, चा.पो.शि. हरिकृष्णा राव ने की।
रवि ठकरानी (प्रधान संपादक)
मोबाइल- 9359328219