Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedभगवान झूलेला जयंती पर रक्तदान शिविर, 113 लोगों ने किया रक्तदान

भगवान झूलेला जयंती पर रक्तदान शिविर, 113 लोगों ने किया रक्तदान

गोंदिया. हर वर्ष की तरह इस साल भी भगवान झूलेलाल जयंती के उपलक्ष में VSS संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 113 रक्त वीरों ने रक्तदान कर मानव धर्म निभाया. जिसमें पुरुष व महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. ब्लड कैम्प का आयोजन पूज्य सिंधी मनिहारी धर्मशाला में किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत हमारी मातृ शक्तियों द्वारा रीबीन काटकर आराध्य देव भगवान झूलेलाल की समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई. गोंदिया के प्रसिद्ध हार्ट स्पेशलिस्ट डा. प्रमेश गायधाने, डा. अमर आहूजा, पुलिस इंस्पेक्टर सचिन म्हेत्रे के द्वारा भी रक्तदान किया गया. डा. अभिषेक भालोटिया, डा. पुष्पराज गिरी, डा. किशन ठकरानी, सिंधी समाज अध्यक्ष नारी चंदवानी, राजकुमार नोतानी, महेश आहूजा, मनोहर आसवानी, दादा गौवर्धनदास चावला, डा. गंगाधर दुलानी, तमना मतलानी, अशोक जयसिंघानी, राकेश वलेचा, मनीष वाधवानी व सभी समाज बंधु विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. कैम्प में सभी रक्तदातों को प्रमाण पत्र व गिफ्ट देकर भी सम्मानित किया गया. कई रक्तदाता ऐसे भी थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया. सफलतार्थ विनोद चांदवानी, संस्थापक धरम खटवानी, संरक्षक दीपक कुकरेजा, अध्यक्ष प्रकाश कोडवानी, सचिव सुनील मोटवानी, भूषण रामचंदानी, सुनिल संभवानी, सुमीत वाधवानी, संजय तेजवानी, अजय गोपलानी, प्रदीप कोडवानी, सिद्धार्थ गोपलानी, किशन नागवानी, विजय मनूजा, दिनेश रामानी, मोनू शिवदासानी, दीपक आहूजा, सुमित सतानी, श्याम वाधवानी आदि ने प्रयास किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments