गोंदिया : गोंदिया शहर सकल दिगंबर जैन समाज व्दारा आज भगवान महावीर की जयंती पर भव्य शोभायात्रा दिगंबर मंदिरजी से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुए दिगंबर मंदिर जी में समाप्त हुई। भगवान महावीर की पालखी का पूजन कर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर बँक के संचालक राजू नेमीचंद जैन, निखिल राजेंद्र जैन, राजेश जैन, अशोक ठोल्या, रवि कासलीवाल, आशिक पांड्या, अनंत जैन, सोन्टू जैन, सहित जैन समाज श्रद्धालु व धर्मप्रेमीओ ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
भगवान महावीर की पालखी का पूजन कर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने लिया आशीर्वाद
RELATED ARTICLES