गोंदिया. भगवान महावीर जन्मकल्याणक के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत सकल जैन समाज गोंदिया के तत्वावधान में श्री भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति द्वारा भगवान महावीर के सिध्दांतों का प्रचार प्रसार करने के लिए बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें श्री दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन के नेतृत्व में सकल जैन समाज के युवा कार्यकर्ता युवतिओं, महिलाओं बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया।
बाइक रैली स्थानीय जैन कुशल भवन से प्रारंभ होकर पुराना गंज, भवानी चौक, शंकर चौक,हेमु कालाणी चौक, यादव चौक, अंडरग्राउंड, राजलक्ष्मी चौक, रामनगर बाजार चौक, श्री प्रफुल्ल जी पटेल के निवास रामनगर,काली मंदिर,पाल चौक,रेस्ट हाऊस,बस स्टैंड, ओवरब्रिज, आंबेडकर चौक, नूरी चौक,मामा चौक, इंगले चौक, हनुमान मंदिर, नेहरू चौक, श्री टाकीज, गोरेलाल चौक, दुर्गा चौक, चांदनी चौक, गांधी प्रतिमा से दिगम्बर जैन मंदिर गोरेलाल चौक पर समापन हुआ। सारे नगर वासियों को भगवान महावीर जन्मकल्याणक पर बधाई एवं महावीर प्रभु के अहिंसा जीवदया के संदेशों का प्रचार प्रसार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आज मानव कल्याण के कार्य के उद्देश्य से श्री जैन कुशल भवन में रक्त दान शिविर आयोजित किया गया जिसमें जैन समाज के युवाओं, महिलाओं के साथ साथ शहरवासी बहुत से रक्त दाताओं ने भाग लिया, सरकारी ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 41 युनिट खून संकलित किया गया। सभी रक्त दाताओं को सम्मान पत्र प्रदान किया गया।