गोंदिया. देश के सभी मजदूरों संगठन की ओर से 9 अगस्त को मजदूर, किसानों, खेत मजदूरों के विरोधी भाजपा सरकार चले जाओ घोषणाएं देते हुए विभिन्न मांगों को लेकर गोंदिया के नेहरू चौक पर युनियन कांग्रेस के उपाध्यक्ष हौसलाल रहांगडाले, राज्य सचिव मिलिंद गणवीर, जिला सचिव रामचंद्र पाटिल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शालू कुथे के नेतृत्व में शहर में विशाल मार्च निकाला गया.
इस मार्च की मुख्य मांगों में 4 मजदूर विरोधी कानून वापस ले, सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण बंद करें, बढ़ती महंगाई पर रोक लगाए, बेरोजगारों को सरकारी क्षेत्र में भर्ती कर रोजगार दें, ठेकेदारी बंद करें, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, आशा समूह प्रवर्तकों, संविदा नर्सों, स्कूल पोषण आहार को नियमित करें, सभी को पेंशन लागू करें, जिला परिषद में संविदा नर्सेस को नियमित करें, आंगनवाडी सेविकाओं को पर्यवेक्षक पद पर पदोन्नत करें, समूह प्रवर्तकों को पर्यवेक्षक पद स्वीकृत करें, ग्राम पंचायत स्टाफ का 10 प्रश. पद भरें, ग्रेच्युटी, पी.एफ. सभी के लिए श्रम कानून लागू करें, 200 दिन मनरेगा काम और 600 रु. मजदूरी दें, वन भूमि का पट्टा दें, किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग लागू करें, गरीबों को राशन, आवास, स्वास्थ्य देखभाल, अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा आदि प्रदान करें आदि मांगों का समावेश है. इस दौरान उपविभागीय अधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा गया.
भाजपा सरकार विरोध में आयटक का मोर्चा
RELATED ARTICLES