गोंदिया. अपने जनकार्य करने की शैली से पांच सालों में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के हर नागरिकों पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले जनता के आमदार इन दिनों कर्तव्यपूर्ती जनआशीर्वाद यात्रा के तहत अबतक किए गए कार्यो को लेकर जनता की अदालत में गांव-गांव पहुंच रहे है और जनता से उनके कार्यो का मूल्यांकन करने की अपील कर रहे है. जनता के आमदार की इस कर्तव्यपूर्ती यात्रा में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. अनेक बहने, महिलाएं, युवासाथी और नागरिक विधायक विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में चाबी संगठन में प्रवेश कर उसका दामन थाम रहे है. ग्राम उमरी में विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते 4 करोड़ 82 लाख रु. के विविध विकास कार्यो का एकसाथ लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया. इस दौरान विधायक अग्रवाल ने कहा, विकास कार्यो का भूमिपूजन करना मेरा उद्देश्य नहीं है, मेरा संकल्प है कि क्षेत्र की तस्वीर बदलना चाहिए और उसी पर मेरे कार्य निरंतर जारी है.
जनता के आमदार ने कहा, आज एक एक गांव में इतने काम हो चुके है जिसकी कल्पना भी पिछले आमदार ने 27 साल में नही किया होगा. ये बात मैं दावे के साथ इसलिए बोल सकता हूं, क्योंकि हर गांव में हो रहे कार्यो से नागरिकों में संतुष्टि दिखाई दे रही है. अभी और बहोत कुछ करना बाकी है. हम ये नही कह सकते कि समस्याएं खत्म हो गई. मेरी कोशिश निरंतर जारी रहेगी कि मैं नागरिकों को, युवाओं को, बहनों को और अन्नदाताओं के लिए और क्या बेहतर कर सकता हूं. सड़क, जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, राशन जैसी व्यवस्थाओं के साथ ही हमनें रोजगार, महिला भवन, कृषि गोदाम, निराधार योजना, लाडली योजना, वाचनालय, दिव्यांगों को लाभ, अनेकों शासकीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया. कोरोना जैसे संकट काल मे जितनी हो सकें उतनी सेवा देने का कार्य किया. अब इन कार्यो को लेकर मैं आज जनता की अदालत में खड़ा हूं. मेरे कार्यो का मूल्यांकन अब जनता को करना है. इस अवसर पर पंस सभापति मुनेश रहांगडाले, कृउबास सभापति भाऊराव उके, चाबी संगठन तहसील अध्यक्ष छत्रपाल तुरकर, कृउबास सभापति भाऊराव उके, चाबी संगठन तहसील अध्यक्ष छत्रपाल तुरकर, राजू कटरे, विक्की बघेले, अजित टेंभरे, ज्ञानचंद जमइवार, कैलाश खोब्रागडे, दयन मस्से, पुष्पा कोल्हे, शारदा मस्से, मीना बागड़े, राजेंद्र मस्से, छोटेलाल उईके, प्रफुल ऊके, शिवचरण मस्से, संतोष सहारे, थानसिंह तुरकर, जितेंद्र मस्से, सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता, ग्रामवासियों की उपस्थिति रही.
भूमिपूजन-लोकार्पण मेरा उद्देश्य नहीं : विधायक अग्रवाल, उमरी में 4 करोड़ 82 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण-भूमिपूजन
RELATED ARTICLES