`प्रशिक्षणार्थी ने कहा, सरकार करें विद्यावेतन और समयावधि में बढ़ोत्तरी..`
गोंदिया. आज गोंदिया जिले की अलग अलग तहसीलों में शासकीय यंत्रणा के तहत महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के तहत हजारों युवा-युवतियां सेवारत है। परंतु इनकी समयावधि 6 माह होने व विद्यावेतन अल्प होने पर बेरोजगार होने का संकट इनपर मंडरा रहा है।
आज इसी संकट से निपटने हेतु सभी तहसील से आये हजारों प्रशिक्षणार्थी सेवक ने गोंदिया मुख्यालय में जनता के विधायक विनोद अग्रवाल के कार्यालय में आकर मुख्यमंत्री के नाम निवेदन देकर इस मांग को सरकार के समक्ष रख समाधान करने की मांग रखी।
प्रशिक्षणार्थीयों ने कहा, सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा प्रशिक्षण योजना के तहत पूरे जिले में करीब 2 हजार युवक-युवतियां अलग अलग शासकीय विभाग में 6 माह हेतु विद्यावेतन पर कार्यरत है। ये नियुक्तियां अगस्त-सितंबर पर गई जिसकी समयावधि फरवरी-मार्च में समाप्त होने जा रही है। समयावधि समाप्त होने पर हजारों प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो जायेगे। अगर सरकार समयावधि में बढोत्तरी कर विद्यावेतन में बढ़ोत्तरी करती है तो रोजगार संकट से मुक्ति मिल सकती है।
विधायक विनोद अग्रवाल ने सभी बातों का संज्ञान लेकर इस मांग को सरकार तक पहुँचाने हेतु आये सभी प्रशिक्षणार्थीयों को आश्वस्त किया।