Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedमेंढे दम्पति 101 करोड़ के मालिक

मेंढे दम्पति 101 करोड़ के मालिक

गोंदिया/भंडारा. 18वीं लोकसभा की भंडारा-गोंदिया सीट पर किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों में बीजेपी के निवर्तमान सांसद सुनील मेंढे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. सुनील मेंढे और शुभांगी मेंढे की संपत्ति 101 करोड़ रुपये है जिसमें सुनील मेंढे की संपत्ति 72 करोड़ की है. पिछले चुनाव की तुलना में उनकी संपत्ति में करीब 30 करोड़ का इजाफा हुआ है जिसका औसत 6 करोड़ रुपये प्रति वर्ष है. यह जानकारी उम्मीदवारों ने नामांकन के साथ चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में सामने आई है. कांग्रेस के डॉ. प्रशांत पडोले, बीएसपी के संजय कुंभलकर, कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे सेवक वाघाये भी करोड़पति उम्मीदवार हैं.
72 करोड़ की व्यक्तिगत संपत्ति बीजेपी के सुनील मेंढे के पास 72 करोड़ 59 लाख 3,962 रुपये की व्यक्तिगत संपत्ति और 1 लाख 60,320 रुपये की नकदी है. पत्नी शुभांगी मेंढे के पास 28 करोड़ 98 लाख 53,642 रुपये की संपत्ति और 2 लाख 10 हजार नकद राशि है. मेंढे के पास स्टेट बैंक में 47 लाख 66 हजार रुपये और एक्सिस बैंक में 46 लाख 41 हजार रुपये हैं. इसके अलावा टेकेपार, अजीमाबाद, आसगांव, खोकरला, शहापुर, भंडारा, भोजापुर, पवनी में जमीनें हैं जिनकी मौजूदा कीमत 17 करोड़ 43 लाख रुपये है. इसके अलावा भंडारा में एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और एक आवासीय मकान है. सुनील मेंढे पर 68 लाख 28 हजार रुपये का कर्ज है. इसके अलावा 20 लाख रुपये का 300 ग्राम सोना और उनकी पत्नी के पास 67 लाख रुपये का सोना और 15 लाख रुपये के हीरे हैं.

इस प्रकार मेंढे की संपत्ति में वृद्धि हुई
2019 के लोकसभा चुनाव में शहर अध्यक्ष सुनील मेंढे ने शपथ पत्र में 42 करोड़ 73 लाख 86 हजार 492 रुपये की व्यक्तिगत संपत्ति बताई थी. अब साल 2024 के हलफनामे में सांसद मेंढे ने 72 करोड़ 59 लाख 3,962 रुपये की व्यक्तिगत संपत्ति दिखाई है. पांच साल में उनकी व्यक्तिगत संपत्ति में 29 करोड़ 85 लाख 17,470 रुपये का इजाफा हुआ है.

डॉ. पडोले की कुल संपत्ति 7.52 करोड़
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रशांत पडोले की कुल संपत्ति 7 करोड़ 52 लाख 2,599 रुपये है, जिसमें 1 करोड़ 12 लाख 52 हजार रुपये की चल संपत्ति और 6 करोड़ 39 लाख 50 हजार रुपये की अचल संपत्ति है. बसपा के संजय कुंभलकर के पास कुल संपत्ति 5 करोड़ 73 लाख 30 हजार रुपये है, जिसमें 36 लाख 65 हजार रुपये की चल संपत्ति और 5 करोड़ 36 लाख 65 हजार रुपये की अचल संपत्ति है. पूर्व कांग्रेस विधायक सेवक वाघाये की कुल संपत्ति 10 करोड़ 80 लाख 29 हजार 198 रुपये है, जिसमें 67 लाख 47 हजार 982 रुपये की चल संपत्ति और 10 करोड़ 12 लाख 81 हजार 216 रुपये की अचल संपत्ति है. वंचित अघाड़ी के संजय केवट के पास 24 लाख 55 हजार रुपये की संपत्ति है और उन पर 58 हजार 500 रुपये का कर्ज है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments