गोंदिया. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर के मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ के निर्देशन पर चलाए जा रहे यात्री सुरक्षा अभियान के तहत गोंदिया स्टेशन पर एक रेल यात्री के नींद का फायदा उठाकर अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल चोरी किए जाने के संबंध में रेल पुलिस गोंदिया में मामला दर्ज किया गया था. रेलवे सुरक्षा बल मंडल टास्क टीम व प्रभारी गोंदिया के टीम को 1 जुलाई को गोंदिया स्टेशन मैन गेट के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में यात्री के आस-पास घूमते हुए पाया गया. जिसे पूछने पर अपना नाम बालाघाट जिले के भेंडारा निवासी लखीराम भोंगाडे (34) बताया व गहनता से पूछने पर गोंदिया रेलवे स्टेशन के प्रतिक्षालय के सो रहे एक यात्री के नींद का फायदा उठाकर उसके पास से मोबाइल चुराया करके कबुल किया. आरोपी को मोबाइल सहित जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया गया. दूसरी घटना में रेल मदद के माध्यम से प्राप्त शिकायत के तहत ट्रेन क्र. 18109 के एस-1 कोच से एक बैग चोरी हुई है और चोरी करने वाले व्यक्ति को यात्रियों के द्वारा बी-1 कोच में पकड़ कर रखा गया है. रेलवे सुरक्षा बल भंडारा रोड के अधिकारी व बल सदस्य द्वारा पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति को अपने कब्जे में लेते हुए ईतवारी स्टेशन पर उतारा गया. फिर्यादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. आरोपी के पास से लैपटॉप बरामद किया गया. आरोपी जगमोहन बघेल को जीआरपी गोंदिया को सुपूर्द किया गया. उक्त कार्रवाई उपनिरीक्षक टेंभुर्णीकर, आरक्षक विवेक कनौजिया, मंडल टास्क टीम के उपनिरीक्षक रूपेश बंसोड, राजेंद्र रायकवार, विकास पटले, अकबर खान, दीपक कुमार व टीम के बल सदस्यों ने की.
यात्रियों की सामग्री चोरी करनेवाले गिरफ्तार
RELATED ARTICLES