8 हजार रु. की मांगी थी रिश्वत
गोंदिया. शहर थाने में कार्यरत सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अनिल फागुजी पारधी (54) को 8 हजार रु. की रिश्वत लेते हुए गोंदिया एंटी करप्शन विभाग ने 26 मई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार शिकायकर्ता 40 वर्षीय ट्रैक्टर चालक नंगपुरा मुर्री निवासी के खिलाफ गोंदिया शहर थाने में 24 मई 2024 को प्राप्त मौखिक शिकायत पर मामला र्द न करने व शिकायतकर्ता व गैरअर्जदार के बीच आपसी समझौता करवाने के लिए सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल पारधी द्वारा 10 हजार रु. के रिश्वत की मांग की. इस मामले में शिकायकर्ता द्वारा आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई गई. जिस पर मामले की जांच कर पंचों के समक्ष 8 हजार रु. की रिश्वत आरोपी ने स्वीकार किया. गोंदिया एसीबी द्वारा अनिल फागुजी पारधी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ शहर थाने में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया. यह कार्रवाई नागपुर एसीबी पुलिस अधीक्षक राहुल माकनीकर, सचिन कदम, अपर पुलिस अधीक्षक संजय पुरंदरे के निर्देश पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी विलास काडे के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक अतुल तवाडे, सहायक फौजदार चंद्रकांत करपे, हवलदार संजयकुमार बोहरे, मंगेश काहालकर, सिपाही संतोष शेंडे, संतोष बोपचे, अशोक कापसे, प्रशांत सोनवने, काटकर, रोहिणी डांगे, दीपक बाटबर्वे ने की.
रिश्वत लेते सहायक पुलिस उपनिरीक्षक पारधी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES