Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedवडसा में रेल विभाग की लाखों की कमाई बंद

वडसा में रेल विभाग की लाखों की कमाई बंद

डैमरेज चार्ज के रुप में मिलता है राजस्व
देसाईगंज : वडसा रेलवे स्टेशन पर करोडों रुपए से बने गुड शेड पर किसानों के लिए रासायनिक खाद और अनाज के वैगन रोककर डेमरेज से लाखों की आय रेल विभाग को होती थी, लेकिन एक साल से बायपास का काम जारी रहने से, वैगन पार्किंग बंद हो जाने से वडसा रेल प्रशासन को राजस्व नहीं मिल रहा है.
गढचिरोली जिले के एकमात्र देसाईगंज रेलवे स्टेशन पर मालगाडियों के डेमरेज चार्ज से अबतक 1 करोड 24 लाख 99 हजार 200 रुपए राजस्व मिला है. 2020 में 31 मालगाडियां यहां आई थी. जिनसे प्रति घंटा 300 रुपए के हिसाब से एक घंटे के लिए डेमरेज चार्ज 3 लाख 90 हजार 600 रुपए मिले थे. जबकि 2021 में 54 मालगाडियों के डेमरेज से 6 लाख 80 हजार 400 और 2022 में 39 मालगाडियों से 4 लाख 91 हजार 400 रुपए मिले थे. तीन वर्षो में करीब 15 लाख 62 हजार 400 रुपए की कमाई रेलवे को हुई थी. यह कमाई डेमरेज चार्ज के रुप में केवल एक घंटे के लिए हुई है. जबकि हर मालगाडी को खाली करने के लिए 7 से 8 घंटे का अतिरिक्त समय लगा था अर्थात डेमरेज चार्ज के रुप में तीन वर्षो में रेलवे ने 1 करोड 24 लाख 99 हजार 200 रुपए का राजस्व मिला.

रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments