- गोंदिया. अयोध्या नगरी में 22 जनवरी को प्रभू श्रीराम प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष पर 13 जनवरी को गोंदिया नगरी में अक्षत (पीले चावल) वितरण के लिए ढोल और मंजीरे के साथ श्रीराम जय राम जय जय राम का जाप करते हुए प्रभात फेरी निकाली गई. खासदार प्रफुल पटेल के निवास स्थान पर जाकर वर्षा पटेल को प्रभु श्री रामजी के अयोध्या नगरी से आए हुए अक्षत (पीले चावल) कलश देकर निमंत्रण दिया गया. इस अवसर पर पूर्व आमदार राजेंद्र जैन, आरएसएस प्रांत अधिकारी शेखर, विभाग संघचालक दलजीत सिंह, खालसा जिला संघचालक लीलाराम बोपचे, देवेश मिश्रा, हरीश अग्रवाल, निखिल जैन, अंकित कुलकर्णी, बसंत ठाकुर, मनोज मिश्रा, राजेश कोरे, नितिन जिंदल, रमाशंकर पांडे, विशाल शुक्ला, राजू मारवाडे, राजू लारोकार, शिवा मिश्रा उपस्थित थे.
वर्षा पटेल को अक्षत कलश देकर दिया निमंत्रण
RELATED ARTICLES