Thursday, December 5, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedविधायक विनोद अग्रवाल के प्रयास से तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण...

विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयास से तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण को मिली मंजूरी

गोंदिया : तहसील के दासगांव, काटी और कामठा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के इमारत निर्माण के लिए 20 करोड़ स्वीकृत कि गए हैं. निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. इसके अलावा मोरवाही और कामठा में स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण के लिए भी धनराशि स्वीकृत की गई है. विधायक विनोद अग्रवाल ने इन कार्यों को प्राथमिकता देकर निधि उपलब्ध कराने का प्रयास किया और गांवों में स्वास्थ्य संबंधी सबसे अधिक समस्याओं के लिए उप योजना बनाकर नागरिकों को स्वीकृति देकर गांवों में उचित और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्राप्त करने का प्रयास किया और अंतत: उनके प्रयास सफल रहे और इन कार्यों को मंजूरी दे दी गई है. स्थानीय जिप सदस्य ने विधायक अग्रवाल को अपने क्षेत्र में हो रही असुविधा से अवगत कराया और स्वास्थ्य संबंधी कार्यों को प्राथमिकता देने की मांग की. उस मांग के आधार पर विधायक अग्रवाल ने कार्य के लिए कुल 20 करोड़ रु. की निधि स्वीकृत करने में सफलता प्राप्त की है. जिप सदस्य, पंस सदस्य व सरपंच ने इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments