गोंदिया. शहर की प्रमुख सड़कों पर तीन चौराहों पर सिग्नल पिछले कुछ महीनों से बंद हैं. उक्त सिग्नल बंद होने से आवागमन के दौरान दुर्घटना होने का भय बना रहता है. इस बीच कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए इस चौराहे पर यातायात विभाग के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं चारों दिशाओं से आने वाले वाहनों को संभालने में ट्रैफिक कर्मी को परेशानी हो रही है.
शहर के नेहरू चौक, जिलाधीश कार्यालय के पास पतंगा मैदान और टोल नाका क्षेत्र के राजीव गांधी चौक की सिग्नल लाइटें पिछले डेढ़-दो माह से बंद हैं. बताया जाता है कि बारिश के कारण तकनीकी खराबी के कारण नेहरू चौक और पतंगा मैदान रोड का सिग्नल बंद है. वहीं टोल नाका क्षेत्र के राजीव गांधी चौक पर भी सिग्नल फेल हो गया है और यह सिग्नल भी बंद है. इस बीच परिवहन के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए यातायात विभाग द्वारा संबंधित चौराहों पर यातायात पुलिस की नियुक्ति की गई है. जो सुबह कार्यालय समय से लेकर देर रात तक ड्यूटी पर तैनात हैं और सड़क से गुजरने वाले वाहनों के चालकों को मार्गदर्शन देने का काम कर रहे हैं. लेकिन कर्मचारियों के अभाव में इन चौराहों पर दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. जल्द से जल्द सिग्नल शुरू कर यातायात सुचारू करने की मांग की जा रही है.
शहर के अनेक सिग्नल बंद
RELATED ARTICLES