गोंदिया : शातिर अपराधी संदेश मधुकर खोब्रागड़े को उपविभागीय अधिकारी तथा उपविभागीय दंडाधिकारी ने 3 माह के लिए गोंदिया, भंडारा, बालाघाट जिले से बाहर तडीपार किया है.
रामनगर थाने में कुड़वा निवासी संदेश मधुकर खोब्रागड़े पर हत्या, हत्या के प्रयास, छेड़छाड, दुष्कर्म, चोरी, अवैध शराब बिक्री ऐसे 11 अपराध दर्ज है. उसके इस कृत्य से रामनगर, कुड़वा क्षेत्र की महिलाएं, युवतियां और आम नागरिक दहशत में है. वहीं लोगों की संपत्ति को खतरा होने के कारण लोग उसके खिलाफ गवाही देने नहीं आ रहे हैं. पुलिस द्वारा उसके खिलाफ बार-बार कार्रवाई करने के बाद भी वह नहीं सुधर रहा है. जिससे सार्वजनिक शांति और व्यवस्था को खतरा है. इसलिए रामनगर थाने के पुलिस निरीक्षक ने शातिर अपराधी संदेश खोब्रागड़े को जिले से तडीपार करने का प्रस्ताव उपविभागीय अधिकारी तथा उपविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष मंजूरी के लिए रखा था. उपविभागीय अधिकारी तथा उपविभागीय दंडाधिकारी पर्वनी पाटिल ने विभिन्न प्रकार के अपराध करने वाले शातिर अपराधी संदेश मधुकर खोब्रागड़े को गोंदिया, भंडारा, बालाघाट जिले के बाहर 3 माह के लिए तडीपार किए जाने के संबंध में आदेश पारित किया है. आदेश के अनुसार शातिर अपराधी संदेश खोब्रागड़े को तडीपार किया गया है. उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के मार्गदर्शन में की गई है. अवैध कारोबार से बाज आएं और अन्य रोजगार की ओर रूख करें, ऐसी अपील जिला पुलिस बल की ओर से की गई है.
शातिर अपराधी को किया तडीपार
RELATED ARTICLES