गोंदिया : भारत के 75 में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर राष्ट्रीय पर्व समारोह समिति के द्वारा गोंदिया शहर के व्यपारियो की शीर्ष एकमात्र रजिस्टर्ड संस्था *गोंदिया जिला व्यापारी चैरिटेबल एसोसिएशन* के तडफदार अध्यक्ष श्री *संजय जैन (लाडली)* जो श्री दिगंबर जैन समाज गोंदिया के अध्यक्ष हैं तथा विभिन्न अनेक सामाजिक संस्थाओं में अध्यक्ष एवं उच्च पदाधिकारी के रूप में कार्य करते आ रहे हैं,
ऐसे शहर के लोकप्रिय तथा इनकि कार्यशाली एवं समाज सेवा से प्रभावित होकर उन्हें *”गोंदिया गौरव”* सम्मान से पुरस्कृत किया गया है। यह सम्मान विधायक श्री विनोदजी अग्रवाल के हस्ते, पूर्व नगराध्यक्ष श्री अशोकजी इंगले के सानिध्य में प्रदान किया गया ।पुरुस्कार प्राप्तकर्ता श्री संजय जैन (लाडली) अब ये *गोंदिया गौरव संजय जैन* बन चुके हैं ..!
इस प्रसंग पर लक्ष्मण लधानी,महेंद्र खंडेलवाल सुसेनजीत सहा नंटू, राजा ईसरका,सुशील छितरका, विजय अग्रवाल RTI,रवि लधानी,प्रवीण बैस, राजेन्द्र बिसेन, सुनील अग्रवाल, विजय जोशी, रवि मुंदड़ा,नितिन जिंदल, जय चौरसिया, अंकित जैन,नरेंद्र चांदवानी, अशोक चौधरी, कानू सोनी, आनंद अग्रवाल,मनोज पटनायक, प्रदीप जायसवाल, विनायक गजघाट, अरुण शुक्ला, संकेत जैन,आनंद बरडिया, राजेश अग्रवाल,आयुष जैन,प्रकाश सिंगी,किशोर नागदेव,छैलबिहारी अग्रवाल, भीकम शर्मा,जयपाल नुनानी,गुड्डू चांदवानी,नितिन जैन, पंकज चौपड़ा,अरुण अजमेरा, सहित अनेक सदस्यो ने शुभकामनाएं प्रेषित की है ।