डाक विभाग के उपअधीक्षक आशीष बंसोड़ ने दी जानकारी
गोंदिया : महिला व युवतियों को रूपयों की बचत के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा डाक विभाग के नियंत्रण में महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की है. गोंदिया जिले की 3 हजार 500 से अधिक महिलाओं ने इस बचत पत्र में निवेश कर अन्य महिलाओं को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है. बताया गया है कि इस योजना से महिलाओं में अर्थक्रांति जरूर आएगी.
इस संदर्भ में गोंदिया डाक विभाग की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि केंद्र शासन की ओर से अप्रैल 2022 से महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की है. इस योजना के माध्यम से दो वर्ष तक की कालावधि में महिलाएं 1 हजार रु. से लेकर 2 लाख रु. तक निवेश कर सकती है. निवेश पर खाताधारकों को 7.5 प्रश. ब्याज दिया जाएगा. इस योजना से महिलाओं को बचत करने की प्रेरणा मिलेगी. बचत करने से महिलाओं की आर्थिक परिस्थिति में भी सुधार आएगा. गोंदिया जिले की 3 हजार 500 से अधिक महिलाओं ने इस योजना में अपना निवेश शुरू कर दिया है. प्रत्येक डाकघरों में इस योजना को संचालित किया जा रहा है. यह योजना महिलाओं के लिए किसी अर्थक्रांति से कम नहीं है. इस तरह की जानकारी डाक विभाग के उपअधिक्षक आशिष बंसोड़ ने दी है.