गोंदिया : सर्विसिंग के लिए आए एक खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई. इसमें ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. घटना शहर के समीप फुलचूर स्थित रजा सर्विसिंग सेंटर में 29 मई को रात 1 बजे के बीच हुई.
आमगांव निवासी पप्पू अग्रवाल का एक 10 पहिया ट्रक क्र. एमएच 04 -ईएल 4060 सर्विसिंग के लिए फूलचूर के साईं मंदिर के पास राजा सर्विसिंग सेंटर में खड़ा था. 29 मई को रात करीब 1 बजे अचानक ट्रक में आग लग गई. दमकल विभाग को सूचना दी गई तो दमकल की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. लेकिनन ट्रक का केबिन और बोनट जल गया. जिससे लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है. उक्त कार्रवाई इंचार्ज मुकेश माने, चालक अशोक कांबले, फायरमैन आदित्य भाजीपाले, सचिन बाहेकर व अजय रहांगडाले की.
सर्विसिंग के लिए आए ट्रक में लगी आग
RELATED ARTICLES