Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedहक, अधिकार से वंचित कर रही है सरकार : पंकज यादव

हक, अधिकार से वंचित कर रही है सरकार : पंकज यादव

गोंदिया. महाराष्ट्र की सरकार के उदासीनता के वजह से महाराष्ट्र की जनता त्रस्त होते दिखाई दे रही है. आए दिन अनेक प्रकारों के नियम कायदे लगातार लगाए जा रही है. जिसके वजह से जनता को काफी दिक्कत और बेरोजगारी की संख्या और बहुजन ओबीसी समाज को न्याय से वंचित कर उनके हक का हनन महाराष्ट्र की सरकार कर रही है. न्याय की गुहार लगाने के बावजूद भी उनके मांग पर नजरअंदाज किया जा रहा है. महाराष्ट्र की तत्कालीन सरकार ने कोरोना जैसे भीषण संकट में जनता को संकट में नही आने दिया. उद्धवसाहेब बालासाहेब ठाकरे ने अपनी प्रकृती खराब होने के बावजूद भी जनता की सेवा में जुटे रहे, ऐसा शिवसेना जिला प्रमुख (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पंकज यादव ने कहा.
कोरोना जैसे भीषण संकट में अस्पतालों में किसी भी प्रकार की समस्याओं को निर्माण नहीं होने दिया. मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी इस अभियान के तहत सभी जनता की देखभाल की और सभी को न्यायपूर्व भूमिका दिलवाई. परंतु आज की भूमिका में जनता को उनके ही हक, अधिकार से महाराष्ट्र की सरकार छीन रही है. संपूर्ण भारत में बड़ी संख्या में ओबीसी समुदाय है और उनकी जनगणना नहीं की जा रही है. आरक्षण नही दिया जा रहा है. महापुरुषों के संकल्पनाओं पर पानी फेरकर सब पढ़े सब बड़े सभी पढ़े लिखे होना चाहिए. जिसके लिए महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, डा. बाबासाहब आंबेडकर ने संघर्ष किया. साथ ही और भी महानुभावों ने इसके लिए प्रयत्न किए. परंतु महाराष्ट्र की अभी की जुमलेबाजी सरकार ने सरकारी स्कुल को किसी ठेकेदार के हाथो सौंपने की जिम्मेदारी ली है. साथ ही दिवाली का समय आ चूका है. लेकिन अभी तक किसान के हातो निराशाजनक स्थिती है. उनके फसल को अच्छा दाम नही मिल पा रहा है. धान खरेदी केंद्र शुरू नहीं हो पाए है. जिसके वजह से जिले की जनता ने सरकार के खिलाफ में नाराजगी व्यक्त की है. ऐसा भी पंकज यादव ने कहा. हाल ही में गोंडीटोला घिवारी के अनेको ने पक्षप्रवेश किया और साथ ही किडंगीपार से तहसील संघटिका प्रेमसागर लिल्हारे की प्रमुख उपस्थिति में रवि बावने, अश्विन कावडे, मुकुंद बिसेन, कमलेश पटले, विक्की पटले, विवेक माहुले, हितेश गौतम, विशाल टेंभरे, कपिल टेंभरे, बिट्टू शरणागत, गिरीश चौहान, अनुराग शरणागत, जितेंद्र पटले, कृष्णा कावडे, जितेंद्र पटले, कृष्णा कावडे, अतुल पटले, लोकेश बघेले, पंकज पटले, श्यामकला टेंभरे, सुरेश बावने, उमाशंकर गौतम, खेलन बघेले, नितेश मोहारे, पंकज बावने आदि ने महाराष्ट्र की सरकार को नकारते हुए जिला प्रमुख पंकज यादव के नेतृत्व में शिवसेना पक्ष में प्रवेश किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments