गोंदिया. राष्ट्रीय राजमार्ग पर सावंगी गांव के पास दुर्घटना में महावितरण में कार्यरत एक लाइनमैन की मौत हो गई. मृतक का नाम किन्ही निवासी विजय ईश्वरदास राऊत (40) बताया गया हैं.
नागपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सावंगी (बाम्हनी) गांव के पास 4 दिसंबर दोपहर करीब 3.30 बजे स्कूटी चालक विजय ईश्वरदास राऊत (40) को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि विजय राउत गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही डुग्गीपार पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस को फोन कर घायल को इलाज के लिए ग्रामीण अस्पताल सड़क अर्जुनी में भर्ती कराया. लेकिन आवश्यक सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण घायल को गोंदिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. विजय ईश्वरदास राऊत सड़क अर्जुनी स्थित महावितरण में लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे. डुग्गीपार पुलिस घटना की जांच कर रहे हैं.
हाईवे पर दुर्घटना में लाइनमैन की मौत
RELATED ARTICLES