गंगाझारी पुलिस की कार्रवाई : 35 हजार का माल जब्त
गोंदिया. गश्त के दौरान मिली जानकारी के आधार पर गंगाझरी पुलिस टीम ने हाथभट्टी शराब अड्डे पर छापेमारी कार्रवाई कर 36 हजार 500 रु. का माल जब्त किया. शहरवानी निवासी आरोपी अविनाश माणिकचंद मौजे (21) के खिलाफ गंगाझरी थाने में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा ने जिले के सभी थानेदारों को अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिए है. इसके अनुसार तिरोड़ा उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मडामे, गंगाझारी थाने के पुलिस निरीक्षक महेश बनसोडे के मार्गदर्शन में गंगाझारी क्षेत्र में अवैध कारोबार और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. इस बीच जब गंगाझारी के पुलिस अधिकारी थाना सीमा पर गश्त कर रहे थे, तभी मिली जानकारी के आधार पर शहरवानी में शराब के अड्डे पर छापेमारी की गई. इसी कार्रवाई में पुलिस ने 36 हजार 500 रु. का माल जब्त किया है. यह कार्रवाई वरिष्ठों के मार्गदर्शन में गंगाझरी पुलिस निरीक्षक महेश बनसोडे, पुलिस नायक महेंद्र कटरे, सिपाही प्रशांत गौतम ने की.
हाटभट्टी के शराब अड्डे पर पुलिस की छापेमारी
RELATED ARTICLES