हाथियों की जिले में फिर दस्तक : ग्रामीणों ने जागकर गुजारी रात
गोंदिया. पिछले साले से अर्जुनी मोरगांव तहसील के नागनडोह इलाके में हाथी विचरण कर रहे हैं. पिछली बार भी इन हाथियों के कारण किसानों के खेतों में लगी फसल को भारी नुकसान हुआ था. लेकिन 9 दिसंबर की रात फिर गढचिरोली जिले के 20 से 25 हाथियों ने अर्जुनी मोरगांव तहसील के भरनोली में दस्तक दी और किसान नीलकंठ बुद्धराम हामी के 5 हेक्टेयर धान की गंजी को बर्बाद कर दिया. जिससे किसान का लगभग डेढ़ लाख रु. का नुकसान होने की बात बताई जा रही है. घटना का संबंधित विभाग ने तत्काल पंचनामा किया. वहीं ग्रामीणों रात भर उन हाथियों को जगते रहें.
पिछले वर्ष से जंगली हाथी गोठनगांव परिक्षेत्र अंतर्गत नागनडोह, शिवरामटोला, जांभली, उमरपाली, डोंगरगांव, डोकोटोला, गंधारी, जुनेवानी के वन क्षेत्र में रह रहे थे. इस बीच वह लगातार जंगल के पास के खेत में उत्पात मचा रहा थे. जिससे कई किसानों की फसल बर्बाद हो गई. हाथियों के कारण मलनी के लिए जमा की गई धान की ढेर पूरी तरह नष्ट हो जाने की घटना के बाद क्षेत्र के किसान अब और अधिक चिंतित हैं क्योंकि कई किसानों का मलनी का काम अभी भी बाकी है और खेतों में ढेर लगे हुए हैं. वन विभाग किसानों को नुकसान की तुलना में मामूली मदद देकर उन्हें प्रोत्साहित करता है. इसलिए अब नागरिकों की मांग है कि किसानों को और मदद देकर इस दुख से बाहर निकाला जाए.
हाथियों ने 5 हेक्टेयर धान गंजी की बर्बाद
RELATED ARTICLES