गोंदिया. लगातार जुर्माना भरने के बाद भी लोग खुद की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं हो रहे हैं. 5 अगस्त की शाम को नए प्रशासकीय भवन के आगे आंबेडकर चौक में जांच अभियान चलाकर नियमों की अनदेखी करने वालों से जुर्माना वसुला गया.
राज्य शासन के नए नियमों के अनुरूप कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिले में दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने गोंदिया शहर सहित जिले के नागरिकों, विशेषकर युवाओं और जनता के बीच यातायात के नियमों के बारे में जागरूकता पैदा करने और अनुशासन लागू करने के लिए हेलमेट अभियान शुरू किया है. इसके पहले पुलिस विभाग द्वारा जनजागरूकता की गई. लेकिन बाइक सवार मान नहीं रहे है. इसलिए बिना हेलमेट पहने वालों पर जिले भर में कार्रवाई की जा रही है. लेकिन फिर भी नागरिक सुन नहीं रहे है. जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही है. 5 अगस्त को नए प्रशासकीय भवन के आगे आंबेडकर चौक में पुलिस विभाग व यातायात विभाग की ओर से जांच अभियान चलाकर हेलमेट नहीं पहने वाले सैकड़ो बाइक चालकों पर कार्रवाई की गई. वहीं उनसे 500-500 रु. जुर्माना भी वसुल किया गया.
हेलमेट नहीं पहनने पर वसूला जुर्माना
RELATED ARTICLES






