गोंदिया. तिरोड़ा शहर के संत रविदास वार्ड में 10 अवैध शराब भट्टियों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई. जिसमें कुल 12 लाख 6 हजार की शराब को नष्ट किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मडामे के मार्गदर्शन पुलिस निरीक्षक देवीदास कठाडे, सहायक पुलिस निरीक्षक ईश्वर हनवते, सहायक पुलिस निरीक्षक जोगदंड, पुलिस उपनिरीक्षक राधा लाटे, भारत पांढरे व तिरोड़ा थाने के अंमलदारों ने की. संत रविदास वार्ड निवासी पूर्णा दांडेकर, कमलेश तांडेकर, शांता बरेकर, सुरज बरियेकर, मिलन बिंझाडे, शामू झाडे, दिलीप बरेकर, संजय बरियेकर, वनमाला झाडे, कलीम पठान के खिलाफ तिरोड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है.