गोंदिया. बाघ नदी का जल भरने गए कावड़ियां की 27 अगस्त को नदी में डुबने से मौत हो गई थी. लेकिन उसका शव नहीं मिला था. 24 घंटे रेस्क्यू करने के बाद 28 अगस्त को जिला प्रशासन को उसका शव बरामद हुआ है.
रामनगर निवासी व्यंकेटेश रिंकु स्वामी (19) अपने सहयोगी कांवड़ियों के साथ बाघ नदी पहुंचा था. इसी दौरान कांवड़ में जल भरने के दौरान वह नदी में गिर गया और उसकी मौत हो गई है. घटना कि जानकारी मिलते ही रावनवाडी पुलिस बाघ नदी पहुंचे और स्थानीय गोताखोर के माध्यम से व्यंकेटेश का शव की खोजबीन शुरू किया साथ आपत्ति विभाग के खोतखोर भी नंदी में शव की तलाश में जुट गए. लेकिन 27 अगस्त की रात तक उसका शव नहीं मिला. 28 अगस्त को फिर से प्रशासक उसका शव की खोजबीन में जुट गया. काफी रेस्क्यू करने के बाद व्यंकेटेश का शव प्रशासन को बरामद हुआ.
24 घंटे बाद मिला कावड़ियां का शव
RELATED ARTICLES