गोंदिया पुलिस की कार्रवाई
गोंदिया : देवरी थाने में विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी मोहिद्दीन उर्फ साबुद्दीन शेख मामले दर्ज है और वह 30 साल से फरार था. गोंदिया पुलिस ने उसे रायपूर जिले के सेशनपारा से गिरफ्तार किया है.
गोंदिया न्यायालय ने स्थायी वारंट के माध्यम से आरोपियों को न्यायलय के समक्ष पेश करने का आदेश जारी किया था. जिसके अनुसार पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर ने न्यायालय द्वारा जारी स्थायी वारंट में आरोपियों को ढुंढ़ने व न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए थे. स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान आरोपी मोहिद्दीन उर्फ साबुद्दीन शेख को रायपूर जिले के सेशनपारा से गिरफ्तार किया गया. न्यायालय देवरी के न्यायाधीश द्वारा स्थायी वारंट जारी किए जाने के कारण आरोपी को न्यायालय में पेश करने के लिए देवरी पुलिस को सौंप दिया गया है. उक्त कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में हवालदार ठाकरे, पुलिस नायक कटरे, सिपाही झाडे, खोब्रागड़े, चालक शहारे ने की है.
30 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES