Friday, July 26, 2024
Google search engine
HomeUncategorized375 यूनिट रक्तदान के साथ नया किर्तीमान स्थापित

375 यूनिट रक्तदान के साथ नया किर्तीमान स्थापित

सरकारी अस्पताल के सहायतार्थ भव्य रक्तदान शिविर
गोंदिया. श्री महावीर मारवाड़ी स्कूल सोसायटी व श्री गिरज गो सेवा मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस वर्ष के प्रथम रक्तदान शिविर में सरकारी अस्पताल के लिए 375 यूनिट रक्तदान दे कर एक नया किर्तीमान स्थापित किया गया. इसके पूर्व वर्ष में भी संस्था द्वारा दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें क्रमश: 83 व 203 यूनिट रक्त संकलित किया गया था. लेकिन इस वर्ष मकर संक्राति के पावन अवसर पर रक्तदान कराकर सभी ने रक्तदान महादान की कथनी को सही दोहराया तथा संक्राति में रक्तदान कराकर महादान का पूण्य लाभ लिया.
श्री महावीर मारवाड़ी स्कूल सोसायटी के प्रांगण में संचालित यह शिविर सूबह 8 से शाम 5 बजे तक निरंतर चलता रहा. सभीने स्वेच्छा से रक्तदान किया. इस रक्तदान शिविर के माध्यम से तकरीबन 150 महिलाओं द्वारा रक्तदान किया गया, यह विशेष उल्लेखनिय कार्य रहा. गोंदिया बी.जी.डब्ल्यू. अस्पताल व शासकीय मेडिकल कॉलेज स्थित केटीएस अस्पताल के ग्रामीण गरीब मरीजों को विशेषकर गर्भवती महिलाओं की तकलीफो व शासकीय ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी को ध्यान में रखकर ये भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. गोंदिया ब्लड बैंक के संचालक द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार रक्त केंद्र को मरीजों के लिए रोज 20-25 यूनिट रक्त चाहिए. लेकिन मात्र 3-4 लोग ही एक्सचेंज में स्वेच्छा से रक्तदान करते है. ग्रामीण इलाके के लोग रक्तदान करने में संकोच करते है, डरते है वहीं ग्रामीण महिलाओं में हिमोग्लोबीन की मात्रा काफी कमी पाई जाती है, ऐसे अवसर पर विशेषकर गर्भवती महिलाओं के लिए शासकीय ब्लड बैंक में रक्त की काफी आवश्यकता रहती है और साथ ही साथ सिकलसेल तथा थिलीसीमीया जैसे गंभीर बिमारी के मरीजों को प्रति सप्ताह रक्त की आवश्यकता रहती है और इसी वजह से व ग्रामीण जनता का स्वेच्छीक रक्तदान के प्रति डर या पर्याप्त रक्तदान की जानकारी न होना यह कारण है कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी महसूस की जा रही है. विभिन्न प्रकार की जनजागरण मूहीम चलाने के पश्चात भी ग्रामीण इलाके के लोग स्वेच्छीक रक्तदान में सहभागी नहीं होते यह विचार डा. संजय माहुले द्वारा सूचित करने के पश्चात भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से जनसेवा संभव है, ऐसे उद्गार पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने इस रक्तदान शिविर के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए. संचालन सीए राजेश व्यास ने किया व आभार डा. संजय माहुले ने माना. सफलतार्थ सुमित भालोटिया, सचिन शेंडे, चिंटू शर्मा, जिम्मी गुप्ता, लखन बहेलिया, सिताराम अग्रवाल, वेदप्रकाश गोयल, प्रकाशचंद्र कोठारी, श्रीनिवास मुंदडा, रमाकांत अग्रवाल, शैलेश टेकडीवाल, अशोक लेकरिया, अमित लेकरिया, श्रीराम लेकरिया, अजय खंडेलवाल, राहुल सिंघानिया, पंकज अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, रामकिशन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, मुस्कान इसरका, रौनक अग्रवाल, पिंकेश अग्रवाल, चंदन अग्रवाल, जयंत अग्रवाल, आशिष छितरका, गगन छितरका, प्रविण अग्रवाल, सचिन शेंडे, शुभम अग्रवाल, राजा ओझा, इंदेश खत्री, शैलेश चौधरी, शिव अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, शाम अग्रवाल, लक्की केडिया, पवन अग्रवाल, विजय अग्रवाल आदि ने प्रयास किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments