मनरेगा समेत सभी कार्यों पर असर, सभापति ने की शिकायत
गोंदिया. गोरेगांव पंचायत समिति कार्यालय में कामकाज इन दिनों राम भरोसे चल रहा है यहां कार्यरत गट विकास अधिकारी के कार्यालय में पिछले 8 दिनों से ताला लगा हुआ है जिसमें मनरेगा समेत सभी काम प्रलंबित है ऐसे में इस विषय की शिकायत सभापति मनोज बोपचे द्वारा मुख्य अधिकारी गोंदिया से की गई है जिसमें सभापति ने बताया कि कार्यरत गटविकास अधिकारी अजीत सिंह पवार गुरुवार 20 जुलाई से कार्यालय नहीं आए हैं और ना ही किसी अन्य अधिकारी को अपना प्रभार सौंपा है इस विषय की जानकारी यहां कार्यरत अन्य अधिकारियों को भी नहीं है बिना किसी छुट्टी का आवेदन दीये गट विकास अधिकारी नदारद है।
गौरतलब है कि गोरेगांव पंचायत समिति कार्यालय में पिछले कुछ महीनों से गटविकास अधिकारी की उपस्थिति को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं यहां सभापति बोपचे के अनुसार गट विकास अधिकारी प्रत्येक महीने होने वाली मासिक सभा के प्रस्ताव पर अपने हस्ताक्षर नहीं करते हैं उनके बार-बार छुट्टी पर जाने का असर पंचायत समिति के कार्यो पर पड़ रहा है जिसकी शिकायत उन्होंने जिला प्रशासन से की है परंतु जिला प्रशासन इस गंभीर विषय ध्यान नहीं दे रहा है ऐसे में गोरेगांव तहसील में पंचायत समिति कार्यालय से संबंधित मनरेगा समेत ग्राम पंचायतों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि कार्यरत गट विकास अधिकारी के कार्यालय में इन दिनों ताला लगा हुआ है जिसमें हमेशा की तरह कार्यालय से संबंधित सभी कार्य प्रलंबित है जिसमें कर्मचारी भी परेशान हैं यहां सभापति मनोज बोपचे द्वारा गोरेगांव गटविकास अधिकारी का तत्काल तबादला करने की मांग प्रशासन से की गई है जिसमें पत्र उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोंदिया को दिनांक 26 जुलाई को सौंपा है ऐसे में सबकी नजर जिला प्रशासन के कार्रवाई पर टिकी हुई है।