Saturday, September 21, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedएक्सिस बैंक में आंतकी हमला!

एक्सिस बैंक में आंतकी हमला!

तुमसर पुलिस की मॉकड्रिल से मचा हड़कम्प
भंडारा : तुमसर के एक्सिस बैंक में मंगलवार 14 फरवरी को अचानक आंतकी घुसकर बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाना। यह खबर फैलते ही बैंक व आसपास परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी। लेकिन यह तुमसर पुलिस की मॉकड्रिल होने की जानकारी के बाद बैंक कर्मियों व लोगों ने राहत की सांस ली।
पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अपर पुलिस अधीक्षक इश्वर कातकाडे ने एक्सिस बैंक के अधिकारियों के साथ मिलकर 13 फरवरी को बैठक लेकर उनकी अनुमति से मंगलवार को बैंक में मॉकड्रिल का नियोजन किया था। ऐसे में मंगलवार को तुमसर के एक्सिस बैंक में आंतकवादी घुस आए और बैंक के कर्मचारियों को बंदी बनाया है। ऐसी सूचना मिलते ही प्रभारी पुलिस उपअधीक्षक जितेंद्र बोरकर ने वरिष्ठों से संपर्क किया। जिसमें तुमसर थाने के पुलिस निरीक्षक नितीन चिंचोलकर, आंतकवाद शाखा, बीडीडीएस दल, श्वासन पथक, नक्सल सेल, सुरक्षा शाखा, स्थानीय अपराध शाखा, भंडारा पुलिस शाखा, पुलिस अस्पताल की टीम सबको घटनास्थल पर पहुंचने के आदेश दिए। पश्चात एसपी लोहित मतानी, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकाडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी नीतिपुडी रश्मिता राव ने मौके पर पहुंचकर संपूर्ण मॉकड्रिल का नेतृत्व कर इसे सफल बनाया।

रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments