गोंदिया. घर से ट्यूशन जाने के लिए निकला 16 वर्षीय किशोर लापता हो गया. छोटा गोंदिया के हरिओम कॉलोनी निवासी किशोर हमेशा की तरह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था. स्कूल से वह ट्यूशन जाता था. लेकिन 4 सितंबर को किशोर न स्कूल गया और न ट्यूशन गया. शाम होने के बावजूद घर वापस नहीं आने की वजह से परिजनों को चिंता हुई. उसकी सभी जगह तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इस प्रकरण में गोंदिया शहर पुलिस ने किशोर के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
घर से निकला किशोर नहीं लौटा
RELATED ARTICLES