Tuesday, January 21, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedमोटरसाइकिल की टक्कर में डा. जुली जैन घायल, शहर के जयस्तंभ चौक...

मोटरसाइकिल की टक्कर में डा. जुली जैन घायल, शहर के जयस्तंभ चौक की घटना

गोंदिया. शहर के जयस्तंभ चौक में 12 दिसंबर की रात 9 बजे मोटरसाइकिल वाहन की टक्कर में महिला डाक्टर गंभीर रुप से घायल हो गई. महिला का नाम बी.जे. हॉस्पिटल गोंदिया निवासी डा. जूली विवेक जैन बताया गया है.
जानकारी के अनुसार डा. जूली जैन इवनिंग वॉक पर पति डा. विवेक जैन के साथ निकली थी. इसी दौरान मनोहर चौक के निकट तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि महिला डाक्टर को टक्कर लगने के बाद वह काफी दूर जा गिरी. हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया. महिला को ऑटो में डालकर बी.जे. हॉस्पिटल ले जाया गया. उनकी टांग फैक्चर हो चुकी है. सिर तथा हाथ में भी गंभीर चोटे आई है. चिंताजनक अवस्था में उन्हें नागपुर रेफर किया गया है. फिर्यादी विवेक बसंत जैन (51) की शिकायत पर शहर पुलिस ने मोटरसाइकिल क्र. एमएच 35 – एएम 8361 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच हवलदार धुवारे कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments