बारिश में भजेपार-बोदलबोडी के लोगों को उठानी पड़ती है परेशानी
गोंदिया : सालेकसा तहसील के भजेपार से बोदलबोडी के बीच बाघ नदी पर करीब 6 करोड़ रु. की लागत से बनने वाले पुल का भूमिपूजन कने में पूर्व विधायक संजय पुराम व विधायक सहषराम कोरोटे दोनों ही पीछे नहीं रहे, लेकिन पूरे चार वर्ष बाद भी अब तक पुल का काम शुरू नहीं हुआ है.
सालेकसा तहसील के भजेपार व बोदलबोडी परिसर के गांवों के लोगों का बारिश के मौसम में आमगांव तहसील व सालेकसा तहसील मुख्यालय से संपर्क तूट जाता है. बारिश के मौसम में भजेपार के नागरिकों व छात्रों को सालेकसा तहसील मुख्यालय पहुंचने के लिए 6 कि.मी. के बजाय 12 से 13 कि.मी. की दूरी तय करनी पड़ती है. उसी प्रकार बोदलबोडी परिसर के नागरिकों को आमगांव जाने के लिए 9 कि.मी. के बजाय करीब 17 कि.मी. की दूरी तय करनी पड़ती है. जिसमें लोगों के समय के साथ ही पैसों की बर्बादी होती है. लेकिन भजेपार व बोदलबोडी के बीच से बहने वाली बाघ नदी पर पुल बनने से लोगों का समय व पैसा दोनों ही बच सकता है. इसके लिए पिछले 10 से भी ज्यादा वर्षों से बाघ नदी पर पुल बनाने की मांग भजेपार व बोदलबोडी परिसर के नागरिक कर रहे थे. इसी मांग को ध्यान में रखकर पूर्व विधायक संजय पुराम ने इस पुल के निर्माण को मंजूरी दिलाने का दावा पिछली युति सरकार के कार्यकाल में किया था. उन्होंने चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले पुल का भूमिपूजन किया था. लेकिन बाद में विधानसभा चुनाव पुराम हार गए थे. सहषराम कोरोटे ने विधायक बनते ही अपने करीब 6 माह के कार्यकाल में पुल मंजूरी के साथ ही निधि को मंजूरी दिलाने का दावा करते हुए पुल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया था. पुल का काम शुरू करने के लिए ठेकेदार द्वारा मशीन भी लाई गई थी. लेकिन पुल का डिजाइन पहले मुरूम की जमीन पर बनाने का था. काम शुरू करने के बाद जमीन में पत्थर लग गए. पुल का डिजाइन पत्थर की जमीन के अनुसार तैयार करने के लिए उसे सरकार को भेजा गया. लेकिन उसे भी पूरे तीन वर्ष बीत गए हैं. अब तक इस पुल का डिजाइन बदलने का प्रस्ताव संबंधित विभाग से मंत्रालय के पास हिचकोले खा रहा हैं. पुल निर्माण के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं.
विधायकों ने किया भूमिपूजन, काम कब होगा शुरू?
RELATED ARTICLES