गोंदिया. गोंदिया नगर के सुप्रसिद्ध मित्र समूह “हम-तुम” के सक्रिय सदस्य शकील (पिंटू) जाफरी का जन्मदिन वृक्षारोपण कर मनाया गया. इस अवसर की जानकारी प्रदान करते हुए गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन के महासचिव व समुह के प्रमुख सदस्य अपूर्व अग्रवाल नें बताया की बढ़ते तापमान को प्रत्येक व्यक्ति महसूस कर रहा है, जिसका एकमात्र विकल्प वृक्षारोपण ही है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी वृक्ष लगाने को लेकर लगातार निवेदन किया जा रहा है. जिसके परिणामस्वरूप हम सभी साथियों नें मिलकर यह निर्णय लिया. उन्होंने सभी से निवेदन किया की सभी को सामने आकर विविध मांगलिक मौकों पर इसी तरह झाड़ लगाने चाहिए. जिससे पर्यावरण की रक्षा की जा सके. प्रमुख रूप से अपूर्व अग्रवाल, शकील जाफ़री, पवन चांगरोडिया, आशीष असाटी, परमजीत गुरुदत्ता, डा. अमर गुप्ता, अनिल जैन सहित अनेक साथी उपस्थित थे.
वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन, मित्र मंडल हम-तुम की सराहनीय पहल
RELATED ARTICLES