चालक युवक गंभीर!
गोंदिया. मार्ग पर आमगांव की ओर से आ रहा था टिप्पर ओर बाईक गोरठा की ओर से आमगांव की ओर जा रही थी 28.9.23 को समय लगभग दोपहर 2.30 बजे गोरठा नहर के पास तेजी से आरहे टिप्पर नंबर mh 35 aj 1021 ने बाइक नंबरmh 35 m7565 को मारी जोरदार टक्कर टिप्पर कोई अनूप कटरे गोरेगाव का बतलाया जा रहा हैं, जिसे जिया टिप्पर से लेडीज जगह पर ही मर गईं और बाइक चला रहा युवक बहोत ही गंभीर बतलाया जा रहा हैं उसे तुरंत गोंदिया रेफर किया गया हैं,दोनों बॉडी को आमगांव RH रुग्णालय भेज दिया गया हैं
दुर्घटना में मृतक
ग्राम – पोकरटोला ( टेकरी) कालीमाटी शशिकला बिसेन,सुनीता सूरज बिसेन,ठाणा बताई जा रही हैं बाकी जाच चालू है।